सुकमा में मुठभेड़, एक माओवादी मारा गया
सुकमा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बुर्कलंका क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि कई माओवादियों को गोली लगी है.
घटना स्थल से पुलिस ने हथियार सहित शव बरामद किया है.
मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है.
मुखबिरी के शक में 2 ग्रामीणों की हत्या का आरोप
इधर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो अलग-अलग जगह से दो युवकों की लाश मिली है.
एक लाश फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है. वहीं दूसरे का धारदार हथियार से गला रेता गया है.
दोनों ही घटना को माओवादी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. परिजनों ने पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करने का आरोप लगाया है.
सुकमा एसपी किरण चौहान का कहना है कि घटना की सूचना मिली है.
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
गला रेतकर मार डाला
पुलिस के मुताबिक पहली घटना कोंटा थाना के ग्राम पंचायत मेहता की है.
पंचायत के आश्रित गांव गंगराजपाड़ में दो दिन पहले गांव के युवक बुधरा को कुछ संदिग्ध लोग अगवा करके अपने साथ ले गए थे.
बाद में गांव के पास जंगल में ले जाकर उसे गला रेतकर मार डाला.
गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने जंगल में बुधरा की लाश देखा. उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी.
फांसी पर लटका कर दी सजा
दूसरा मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के पालाचलमा के आमापेंटा निवासी कोम्माराम गंगा को संदिग्ध माओवादी, मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए अपने साथ ले गए थे.
गुरुवार को उसका शव जंगल में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला.
बताया गया कि उसे ले जाने संदिग्ध माओवादी सादे कपड़े में पहुंचे थे.
हालांकि घटना स्थल से किसी भी तरह का कोई माओवादी पर्चा नहीं मिला है.
दंपती सहित 6 ने किया सरेंडर
सुकमा जिले में ही गुरुवार को संदिग्ध माओवादी दंपति सहित 6 लोगों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.
बताया गया कि माओवादी दंपति पर 10 लाख रुपए का इनाम था.
इसी तरह समर्पण करने वाले दो माओवादियों पर पांच-पांच लाख और दो पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस के अनुसार सभी माओवादी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.