ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में मुठभेड़, 3 माओवादी मारे गए

जगदलपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली आईईडी हमले के बाद पुलिस जवानों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुरुवार को एक मुठभेड़ में तीन माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह से सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.

डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बाटालियन की टीम ने जगरगुंडा एरिया कमेटी के दो दर्जन से अधिक माओवादियों को घेर रखा है.

पिछले कई घंटों से दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बताया गया कि बीजापुर आईईडी हमले के बाद माओवादी सुकमा-बीजापुर इलाके में एक बड़ी बैठक करने की तैयारी में थे.

इसके लिए काफी संख्या में माओवादी पहुंचे हुए थे. इसकी सूचना पुलिस को मिल गई.

इसी सूचना के आधार पर बुधवार को सुकमा से डीआरडी, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था.

जवान गुरुवार की सुबह माओवादियों के करीब पहुंचे तो माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जवानों ने भी मार्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है.

इस दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों को चारों तरफ से घेर लिया है.

पुलिस अफसरों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग भी जारी है.

अभियान पूरा होने के बाद जब जवान लौटेंगे तब पूरी जानकारी मिल पाएगी.

error: Content is protected !!