गरियाबंद में मुठभेड़ में 1 माओवादी मारा गया
गरियाबंद | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस ने संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 1 माओवादी के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने से इंकार नहीं किया है.
पुलिस ने मौके से कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. जहां शुक्रवार को संदिग्ध माओवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. अब तक इस मुठभेड़ में 1 संदिग्ध माओवादी का शव बरामद किए जा चुके हैं. इसके अलावा आटोमैटिक हथियार भी पुलिस ने जब्त करने का दावा किया है.
हालांकि मारे जाने वाले संदिग्ध माओवादी की पहचान नहीं हो पाई है.
अभी भी इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.