ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

बीजापुर में मुठभेड़, 5 माओवादी मारे गए

बीजापुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5 माओवादियों को मारने का दावा किया है.

मारे गए माओवादियों के पास से जवानों को ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं.

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादी डीवीसीएम स्तर के हैं. मारे जाने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने कहा कि मुठभेड़ भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके के बन्देपारा-कोरणजेड के जंगल में हुई. अभी भी मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से सुबह से रुक-रुक कर गोली बारी हो रही है.

बताया गया कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क अंतर्गत बंदेपारा के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पुलिस को शनिवार को मिली थी.

इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम को माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन के लिए निकाला गया.

जवान बंदेपारा और कोरणजेड के जंगल में पहुंचे तो पहले से वहां मौजूद माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग शुरू की. सुबह से ही दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.

पुलिस के मुताबिक जवानों ने माओवादियों के बड़े लीडर सहित 5 माओवादियों को ढेर कर दिया है. इससे पहले 3 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया गया था. बाद में पुलिस ने दो और शव बरामद किए.

वहीं जवानों का दावा है कि कई और माओवादियों को गोली लगी है.

साथ ही जवानों ने माओवादियों को घेर रखा है. जवान घटनास्थल पर सर्च अभियान भी चला रही है.

तस्वीरः प्रतीकात्मक

error: Content is protected !!