ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

बीजापुर में मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया, दो जवान घायल

बीजापुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को पुलिस और संदिग्ध माओवादियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने एक माओवादी को मार गिराने का दावा किया है. वहीं इस दौरान माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल से जवानों ने शव के साथ हथियार और विस्फोटक सामाग्री बरामद की है.

घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ गांगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा के जंगल में हुई है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि मुनगा के जंगल में भारी संख्या में माओवादियों की उपस्थिति है.

इस सूचना के बाद बुधवार की सुबह डीआरजी की टीम को तलाशी अभियान में भेजा गया था.

जवान मौके पर पहुंचे तो माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही.

माओवादियों ने किया आईईडी ब्लास्ट

इसी दौरान माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दी. जिसमें डीआरडी के दो जवान घायल हो गए.

घायल जवानों के नाम मंगलू कुड़ियम और योगेश्वर सोरी है. इस बीच जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी भाग निकले.

गोलीबारी बंद होने के बाद जवानों ने दोनों घायल जवानों को मौके से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.

वहीं बाकी जवानों ने मौके पर सर्चिंग की तो एक माओवादी का शव बरामद किया. साथ ही एक पिस्टल, जिन्दा आईईडी समेट भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामत की है.

error: Content is protected !!