बीजापुर में मुठभेड़, 2 माओवादी मारे गए
बीजापुर|संवाददाताः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास से पहले यहां लगातार सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. पिछले तीन दिनों से बस्तर के अलग-अलग क्षेत्रों में मुठभेड़ जारी है.
शुक्रवार सुबह बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो वर्दीधारी माओवादियों मार गिराने का दावा किया है. दोनों के शव के साथ 12 बोर के बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.
पुलिस के मुताबिक नेंड्रा के जंगल में बड़ी संख्या में माओवादी मौजूद होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी.
जानकारी मिलते ही गुरुवार रात में ही बीजापुर से डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था.
शुक्रवार सुबह जवान जैसे ही माओवादियों के करीब पहुंचे, माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो माओवादियों को मार गिराया.
अमित शाह के आने से पहले लगातार मुठभेड़
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं.
इस दौरान अमित शाह बस्तर में जवानों के साथ कैंप में ही रात गुजारेंगे. साथ ही समर्पण कर चुके माओवादियों से भी मुलाकात करेंगे.
ऐसे में शाह के दौरे से पहले ही जवानों ने 10 माओवायों को मार गिराने का दावा किया है.
इससे पहले बुधवार को एक और गुरुवार को सात माओवादियों को ढेर किया गया था.
कल मारे गए 7 माओवादियों के शव बरामद
बीजापुर के अबूझमाड़ के जंगल में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने 7 माओवादियों को मार गिराया था.
इनके शव भी बरामद कर लिए गए. मारे गए 7 माओवादियों में 2 महिला और 5 पुरुष हैं.
इनके शव को शुक्रवार को जिला मुख्यालय नारायणपुर लाया गया है.
इसी तरह बुधवार को बीजापुर के मुनगा के जंगल में मारे गए माओवादी की शिनाख्त हो गई है.
उसकी पहचान गंगालूर एरिया कमेटी के प्लाटून कमांडर पांडू मांडू के रूप में हुई है.
ज्ञात हो कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ के बस्तर में 13 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2024 तक कुल 217 माओवादी मारे गए हैं.