छत्तीसगढ़

बस्तर में मुठभेड़, 5 नक्सली मारे गए

रायपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 5 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है.

नारायणपुर के कोहकमेट इलाके में मुठभेड़ ख़त्म हो चुकी है लेकिन जवान मौक़े पर ही हैं. जवानों की वापसी बुधवार को होगी.

बताया जा रहा है कि जंगल में नक्सलियों के होने की खबर के बाद जवानों की टीम को सर्चिंग पर रवाना किया गया था, जहां जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जबावी कार्रवाई में सुक्षाबलों की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें 5 नक्सली मारे गए हैं. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस अंतरर्जिला संयुक्त नक्सल अभियान में डीआरजी, एसएसएफ और आईटीबीपी का बल शामिल था.

जवानों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है. सभी सुरक्षित हैं.

कोहकमेट में पहले भी सुरक्षाबलों की ओर नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया था, जिसमें कई नक्सली मारे गए थे.

यह इलाका महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की सीमा से लगा हुआ है.

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. जनवरी से अब तक पुलिस ने मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में लगभग 150 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

error: Content is protected !!