ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए

दंतेवाड़ा|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 7 माओवादियों को मारने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

पुलिस के अनुसार चार जिलों के डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने चारों ओर से माओवादियों की एक टीम को घेरा है.

मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.

दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के माड़ इलाके में 40 से 50 बड़े कैडर के माओवादी मौजूद हैं.

इसके बाद 10 दिसंबर की रात को ही माओवादियों को घेरने चार जिलों दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले से डीआरजी के साथ एसटीएफ, सीआरपीएफ के करीब एक हजार से ज्यादा जवानों की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था.

गुरुवार को तड़के सुबह 3 बजे जवान माड़ एरिया में पहुंचे. जवानों को करीब आता देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 7 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

error: Content is protected !!