2028 तक 70 फीसदी युवाओं को रोजगार- मोहन
भोपाल|डेस्कः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार को युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि साल 2028 तक मध्यप्रदेश के 70 फीसदी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इस मिशन का ये बड़ा लक्ष्य है. युवा शक्ति मिशन तय कर दसवीं-बारहवीं को शतप्रतिशत अंकों से पास करें. उन्होंने कहा कि युवाओं को जो अच्छा लगे उस तरफ आगे बढ़ना चाहिए.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि युवाओं के लिए संवाद, समर्थ और समद्धि तीन बिंदु हैं. संवाद करके युवाओं को उनकी पढ़ाई, इच्छा और योग्यता का आंकलन करना चाहिए कि वे किन क्षेत्रों में जाना चाहते हैं. आज के युवा को सिर्फ दिशा देने की जरूरत है. उसकी क्या दिशा हो यह तय करना होगा.
उन्होंने कहा कि युवाओं को नई दिशा देने के लिए उन्हें प्रशिक्षण और सुविधाएं देने के लिए इस मिशन में काम किया जाएगा. युवाओं से संवाद कर उनकी क्षमता और योग्यता के हिसाब से उन्हें किस क्षेत्र में जाना चाहिए और उसके लिए किस तरह की ट्रेनिंग की जरूरत होगी, वह सरकार उपलब्ध कराएगी.
नौकरी पाने वाला नहीं देने वाला बनना
सीएम ने साथ ही कहा कि हमारा युवा नौकरी पाने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना चाहिए. इसीलिए हमें युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. सिर्फ कागज की डिग्री, सर्टिफिकेट लेकर हमारा जीवन धन्य हो जाएगा, यह सोचना थोड़ा असंभव बात है.अब शिक्षा के साथ कौशल भी जरूरी है.
सीएम ने कहा कि जब हम युवा मिशन की बात कर रहे हैं, तो हममें से कई लोगों के बड़े आदमी बनने के सपने होंगे. डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, उद्योगपति, खिलाड़ी, जिस क्षेत्र में हम जाना चाहते हैं.सरकार के माध्यम से जो युवा समाज के सपने साकार कैसे किया जाए. इस मिशन के माध्यम से कोशिश की जाएगी.
सीएम ने कहा कि जीवन का पहिया चार समाज के बीच घूमता है. युवा, गरीब, महिला और किसान. सरकार की योजना भी इन्हीं चार के आसपास घूमती है. आज भारत अपने सारे प्रश्नों के उत्तर स्वयं की क्षमता, योग्यता से निकालने में सक्षम है. हमारे युवाओं को काम मिले, उनकी इच्छाओं को अंजाम मिले, उनकी जिंदगी खुशहाल बने और वह देश और प्रदेश के काम आए.