नागपुर कोलकाता फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिग
रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E812 की गुरुवार की सुबह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पिछले डेढ़ महीने में यात्री विमान में बम की 90 से अधिक खबरें आ चुकी हैं. जिसके कारण कई यात्री विमानों को आपात लैंडिग करवानी पड़ी. हालांकि अभी तक बम की धमकी फर्ज़ी साबित हुई हैं.
गुरुवार को हुए घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद रायपुर में ऐहतियातन इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस विमान में क्रू के 6 सदस्यों के अलावा 187 यात्री सवार थे.
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि रायपुर पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने विमान की पूरी तरह से जांच की.
इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया.