हाथी ने तीन घरों को तोड़ा, एक ग्रामीण की मौत
बलरामपुर/रामानुजगंज। संवाददाताः बीती रात झारखंड की ओर से आए एक नर हाथी के द्वारा ग्राम सिलाजु के जंगल की ओर बने तीन घरों को तहस-नहस कर तोड़ दिया गया. वहीं एक घर की दीवाल ढहने से चपेट में आये एक किसान की मौत हो गयी.
वन विभाग का दावा है कि झारखंड की ओर से एक नर हाथी ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था. ग्राम सिलाजु के बोधाली सिंह पिता चरकू सिंह, मंगल पिता बिरजू और अकलू भुइयां पिता बिरजू उम्र 56 वर्ष के घरों को हाथी ने तोड़ दिया. इसी दौरान अकलू भुइयां दीवाल की चपेट में आ गये और उनके सिर पर गंभीर चोट लगी.
वन विभाग द्वारा तड़के 3 बजे के करीब अकलू भुइयां को रामानुजगंज अस्पताल लाया गया और चोट की गंभीरता को देखते हुए, वहां से जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाए जाने के दौरान अकलू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतक को सहायता राशि
घटना की सूचना पर रेंजर अजय वर्मा सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और मृतक के स्वजनों को रेंजर के द्वारा वन विभाग के मद से तात्कालिक 25000 की सहायता राशि प्रदान की गई.
रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि नर हाथी ने झारखंड की ओर से छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था. इसकी जानकारी मिलने के साथ ही सिलाजु में वन विभाग की टीम मौजूद थी और जंगल के किनारे के घरों को खाली भी कर दिया गया था.
मना करने के बाद भी मृतक अपने घर में गया था एवं घटना हो गई. उन्होंने बताया कि घटना के बाद हाथी वापस झारखंड की ओर चला गया है. बहुत दिन से वह छत्तीसगढ़ की ओर कई बार झारखंड से आना-जाना कर रहा है.