धरमजयगढ़ में करंट लगने से हाथी की मौत
धरमजयगढ़ | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के क्रोधा बीट में करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत का मामला सामने आया है.
मिर्ची के खेत में मंगलवार सुबह हाथी का शव देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ जारी है.
बताया जा रहा है कि एक माह से 12 हाथियों का गौतमी दल जंगल में विचरण कर रहा था.
इनमें से एक हाथी भटककर खेतों की तरफ आया और करंट की चपेट में आने पर उसकी मौत हो गई.
जंगली जानवरों से फसल की रक्षा के लिए कई बार किसान खेत के किनारे तार बिछाकर करंट प्रवाहित कर देते हैं.फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि जान-बूझकर करंट लगाया गया था या कहीं से तार टूटने के चलते हाथी को करंट लगा.
छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं.
अभी एक दिन पहले सूरजपुर में एक हाथी के मरने की खबर आयी थी. हाथियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है.