बलरामपुर के जंगल में मिला फिर हाथी का शव
बलरामपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक और हाथ की मौत हो गई है. गुरुवार की सुबह हाथी का शव रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के जंगल में मिला है.
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि अभी तक हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
वन विभाग के मुताबिक मृत हाथी झारखंड से अपने दल से बिछड़कर कन्हर नदी के रास्ते रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा गांव में पहुंचा था.
कुछ दिनों से आसपास के जंगल में विचरण कर रहा था. गुरुवार को खोरी मोड़ के नजदीक कुछ ग्रामीणों ने हाथी को मृत अवस्था में पड़े हुए देखा.
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
सूचना मिलते ही डीएफओ सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे.
नवंबर में भी हुई थी हाथी की मौत
इससे पहले 11 नवंबर को बलरामपुर के मुरगा गांव के जंगल में एक नर हाथी का शव मिला था.
करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई थी.
वन विभाग को जांच में पता चला था कि हाथी का शिकार करने के लिए खेत मालिक ने जानबूझकर हाई वोल्टेज बिजली तार में क्लच वायर जोड़कर अपने खेत में करंट फैलाया था.
उसी क्लच वायर के चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी.
वन विभाग ने आरोपी खेत मालिक मुरका निवासी रामबक्स को गिरफ्तार किया था.
आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया था कि हाथी पिछले दो दिनों से उसके खेत में घूस कर फसल को नुकसान पहुंचा रहा था.
इसीलिए शाम को करंट फैलाया था और रात 9 बजे हाथी फंस गया था.