ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

रोज रात को पहुंचता है हाथी, 25 कट्टा धान खा गया

रायगढ़|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बंगुरसिया धान खरीदी केन्द्र में एक हाथी रोज उत्पात मचा रहा है.

हाथी यहां रोज रात को आता है और धान का बोरा उठाकर जंगल ले जाता है.

बीती रात को हाथी दो कट्टा धान को अपने सूंड से फेंक-फेंक कर ले गया.

अब तक हाथी ने 25 कट्टा धान का नुकसान पहुंचाया है.

हाथी मित्र दल, वनकर्मी और ग्रामीण उसे खदेड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन हाथी बिना धान खाए वापस नहीं लौटता है.

बताया गया कि बंगुरसिया धान खरीदी केन्द्र हाथी प्रभावित क्षेत्र में आता है. खरीदी केन्द्र जंगल से लगा हुआ भी है.

कुछ दिन पहले यहां अचानक अपने दल से बिछड़ कर एक हाथी आ पहुंचा था.

उस दिन धान को ज्यादा नुकसान पहुंचाने से पहले ही उसे खदेड़ दिया गया था.

इसके बाद पिछले चार दिनों से यह दंतैल हाथी रात होने के बाद जंगल से निकलकर धान खरीदी केन्द्र पहुंच रहा है. दिन में हाथी जंगल में ही रहता है.

गुरुवार को रात 11 बजे एक बार फिर हाथी धान खरीदी केन्द्र पहुंच गया.

जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल वन अमला धान खरीदी केन्द्र पहुंचा. जब तक कुछ ग्रामीण भी पहुंच गए थे.

हाथी को सभी ने मिलकर भगाया तो हाथी दो कट्टा धान को एक-एक कर अपने सूंड से उठाया और फेंक-फेंककर उसे जंगल ले गया.

बताया गया कि हाथी ने अब तक 25 कट्टा धान का नुकसान पहुंचाया है.

पहले दिन 11 कट्टा, दूसरे दिन 9 कट्टा फिर तीसरे दिन 3 कट्टा और बीती रात 2 कट्टा धान का नुकसान पहुंचाया है.

error: Content is protected !!