हड़ताल से रेलगाड़ियां रद्द
हैदराबाद | एजेंसी: विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल से रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है. यहां लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी कई रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं. विशाखापटनम से निकलने वाली कुछ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों सहित लगभग 20 रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं.
रद्द की गई रेलगाड़ियों में विशाखा-सिकंदरबाद जन्मभूमि एक्सप्रेस, विशाखा-तिरुपति तिरुमाला एक्सप्रेस, विशाखा-सिकंदराबाद गरीब रथ, विशाखा-हैदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस, विशाखा-सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस और विशाखा-निजामुद्दीन लिंक एक्सप्रेस रेलगाड़ियां शामिल हैं.
दक्षिण मध्य रेलवे ने विशाखा-विजयवाड़ा रत्नाचल एक्सप्रेस, कोरापुट-विशाखा इंटरसिटी एक्सप्रेस, विशाखा-नांदेड़ एक्सप्रेस, विशाखा-गुंटुर और अन्य यात्री गाड़ियां रद्द कर दी हैं.
ग्रिड से रेलवे को होने वाला विद्युत प्रसार भी प्रभावित हुआ है और इसे देखते हुए रेलवे ने विजयवाड़ा रेलखंड की कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं. विशाखापटनम से विजयवाड़ा जाने वाली सभी मालगाड़ियों को भी रद्द कर दिया गया है. रेल प्रशासन कुछ महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों को डीजल इंजन के सहारे चला रहा है.
उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में विशाखापटनम और विजयनगरम के बीच रेलगाड़ियां हड़ताल से सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं. कई रेलगाािड़यां अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
भुवनेश्वर से विशाखापटनम और भुवेश्वर से सिकंदराबाद जाने वाली रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं.