चुनाव विशेषछत्तीसगढ़

पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल

नई दिल्ली | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 11 व 19 नवंबर को होंगे. शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने पॉच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली तथा मिजोरम में विधानसभा चुनावों के तारीख की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है. यह घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त व्ही एस संपत ने नई दिल्ली में की. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे और यहां 11 व 19 नवंबर को मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ में 90, मध्यप्रदेश में 230, दिल्ली में 70, राजस्थान में 200 तथा मिजोरम में 40 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें चुनाव होना है. कुल 630 विधानसभाओं में चुनाव होना है.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल भाजपा के पास 49 तथा कांग्रेस के पास 39 सीटें हैं और बसपा के पास 2 विधानसभा सीटें है. 2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 50 तथा कांग्रेस को 38 सीटें मिली थी. बाद में वैशालीनगर में हुए उपचुनाव में भाजपा को हराकर कांग्रेस ने यह विधानसभा अपने कब्जे में ले लिया था. छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 62 लाख 69 हजार 489 है. इनमें 83 लाख 27 हजार 162 पुरूष मतदाता और 79 लाख 42 हजार 327 महिला मतदाता शामिल हैं. इस विधानसभा चुनाव में तीन लाख 97 हजार 129 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. इनमें दो लाख 28 हजार 438 युवक और एक लाख 68 हजार 659 युवतियां शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में 16 हजार 219 मतदान केन्द्र हैं तथा 90 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें से 51 विधानसभा क्षेत्र सामान्य, 10 अनुसूचित जातियों के लिये तथा 29 अनुसूचित जनजातियों के लिये आरक्षित हैं. 2008 के विधानसभा चुनाव में 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. जिसमें से 972 पुरुष तथा 94 महिला प्रत्याशी थे. 79 पुरुष तथा 11 महिलाओं ने जीत हासिल किया था. जबकि 798 पुरुष तथा 73 महिला प्रत्याशियों का जमानत जब्त हो गया था.

चुनाव आयोग ने जो घोषणा की है, उसके अनुसार अलग-अलग राज्यों में चुनाव की तारीख इस प्रकार है-
छत्तीसगढ़ :दो चरणों में
पहला चरण
नोटिफिकेशनः 18 अक्टूबर को जारी होगा
नामांकन की आखिरी तारीखः 25 अक्टूबर रहेगी
चुनावः 11 नवंबर
दूसरे फेज का नोटिफिकेशन: 25 अक्टूबर को
चुनावः 19 नवंबर को

मध्य प्रदेशः एक ही चरण में चुनाव होगा.
नोटिफिकेशनः 01 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 08 नवंबर
स्क्रूटनीः 09 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 11 नवंबर
चुनावः 25 नवंबर को होगा

राजस्थानः एक ही चरण में मतदान होगा.
नोटिफिकेशनः 05 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 12 नवंबर
स्क्रूटनीः 13 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 16 नवंबर
चुनाव की तारीखः 01 दिसंबर

दिल्लीः में एक चरण में वोट पड़ेंगे
नोटिफिकेशनः 09 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 16 नवंबर
स्क्रूटनीः 18 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 20 नवंबर
चुनावः 04 दिसंबर

मिजोरम: एक चरण में चुनाव
नोटिफिकेशनः 9 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 16 नवंबर
स्क्रूटनीः 18 नवंबर
नामांकन पास लेने की आखिरी तारीख: 20 नवंबर
चुनाव की तारीखः 04 दिसंबर

error: Content is protected !!