ईवीएम से होंगे निकाय और बैलेट से पंचायत चुनाव
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में इस बार नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे. इसके लिए राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है.
इसी के साथ पिछले काफी दिनों से हो रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया कि चुनाव बैलेट पेपर होंगे या ईवीएम से.
सरकार ने साथ ही मतपत्र का प्रावधान विलोपित कर ईवीएम से चुनाव कराने के संशोधित प्रावधान को भी लागू कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में पिछली बार का निकाय चुनाव बैलेट पेपर से हुआ था. इससे पहले साल 2014 में निकाय चुनाव ईवीएम से हुए थे.
पिछली बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकाई आई तो पुराने निर्णय को बदल कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय लिया था. जिसे अब एक बार फिर बीजेपी ने बदल दिया है.
जारी अधिसूचना में चुनाव से जड़ी कई गाइडलाइन भी दी है.
18 जनवरी के बाद कभी भी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. क्योकि 18 जनवरी को ही अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित की जाएगी.
बहरहाल राज्य निर्वाचन आयोग ने अब ईवीएम से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
चुनावी तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 जनवरी को एक अहम बैठक भी बुलाई है.
कहा जा रहा है कि इस बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी.
इस बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, सह परिवहन आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव, सह आबकारी आयुक्त और नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को बुलाया गया है.
इस बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही आचार संहिता लागू कर सकता है.
अभी तक यही कहा जा रहा है कि प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा एक साथ की जाएगी, लेकिन मतदान अलग-अलग कराए जाएंगे.