सेंट्रल गोंडवाना

महाराष्ट्र में दही हांडी पर चढ़ा चुनावी रंग

मुबंई| डेस्कः महाराष्ट्र में दही हांड़ी का उत्सव इस बार विधानसभा चुनाव करीब आने के कारण पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आया. खासकर मुंबई और ठाणे में राजनीतिक पार्टियों का जमावड़ा दिखाई दिया.

कभी दही हांडी पर रोक की बात करने वाले उद्धव ठाकरे भी चुनाव के कारण मैदान में उतरे नज़र आए. अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली कहे जाने संबंधी उनके बयान को लेकर इस बार भाजपा ने भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.

नेताओं ने दही हांडी के बहाने गोविंदाओं को लुभाने की कोई कवायद नहीं छोड़ी.

चुनावी प्रचार करने सभी पार्टियों ने गोविंदाओं को टी-शर्ट बांट रखे थे.

गोविंदा जो टी-शर्ट पहने हुए थे, उसमें पार्टियों की पहचान और उसके नेताओं की तस्वीर छपी हुई थी.

विधानसभा चुनाव के कारण नेताओं ने भी इस बार दही हांडी लगाने में कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखाया.

इसी कारण मुंबई से लेकर ठाणे तक कई जगह 1 लाख से लेकर 20 लाख तक की हांडी लगाई गई है.

तंज कसने में नहीं चुके नेता

दूसरी ओर नेता इस उत्सव के बहाने एक-दूसरे पर तंज कसने से भी नहीं चुके.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, ठाणे में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए दिखे. वहीं ठाणे में ही दूसरी दही-हांडी में उद्धव गुट ने शिंदे को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की.

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार दही-हांडी के बहाने मुंबई में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी थी.

फडणवीस और शेलार बीएमसी चुनाव पर निशाना साधते दिखाई दिए.

मुंबई में भाजपा नेता संतोष पांडेय ने इस बार शिवसेना के गढ़, वर्ली स्थित जांबोरी मैदान में दही हांडी उत्सव का आयोजन किया.

यहां से शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विधायक हैं.

इसी तरह बोरीवली में पूर्व देवीपाड़ा स्थित मैदान में शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे द्वारा दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया है.

सुर्वे ने भी यहां गोविंदाओं को लुभाने तरह-तरह की घोषणाएं की हैं.

मागाठाणे विधानसभा में विधान परिषद सदस्य प्रवीण दरेकर ने दही हांडी उत्सव का आयोजन कर कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

error: Content is protected !!