एकता कपूर के छापे से खुलेंगे कई राज
मुंबई: फिल्म और टीवी धारावाहिक निर्माता एकता कपूर, उनके पिता जीतेंद्र और भाई तुषार कपूर के घर पड़े आयकर छापे में कई महत्वपूर्ण राज सामने आये हैं. माना जा रहा है कि करोड़ो रुपये की रकम की हेरफेर में एकता कपूर के लिये यह छापा कई मुश्किलें खड़ा कर सकता है.
गौरतलब है कि टेलीविजन धारावाहिक और फिल्में बनाने के लिए मशहूर बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तरों पर मंगलवार को आयकर ने छापे मारे थे. इनमें एकता कपूर, पिता जितेन्द्र और भाई तुषार कपूर के घर और दफ्तर भी थे. कल की छापामारी में आयकर विभाग के 100 से अधिक अफसर शामिल थे.
आयकर के सूत्रों का कहना है कि छापामारी की इस कार्रवाई में जो दस्तावेज मिले हैं, उनसे पता चलता है कि एकता की कंपनी ने कई बड़ी रकमों की कोई जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी. कहा जा रहा है कि एकता की कंपनी में धन को काला-सफेद करने का भी धंधा चलता रहा है. हालांकि अभी आयकर विभाग के अफसर इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.