बस्तर में 8 माओवादी मारे गये
रायपुर | संवाददाता: पुलिस ने दंतेवाड़ा में एक मुठभेड़ में आठ माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. मारे जाने वालों में चार महिलायें भी शामिल हैं. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किये हैं. पुलिस ने इस मुठभेड़ में कुछ और माओवादियों के मारे जाने या घायल होने की भी आशंका जताई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दंतेवाड़ा में पुलिस और एसटीएफ की टीम तिमेनार इलाके में सर्चिंग पर निकली थी, जहां उनका माओवादियों से सामना हुआ. सुबह 6 बजे के आसपास हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से 8 संदिग्ध माओवादियों का शव बरामद किया.
मारे गये माओवादियों के पास से इंसास राइफल, दो थ्री नॉट थ्री राइफल, एक 12 बोर राइफल और कुछ अन्य हथियार बरामद हुए हैं. मारे गये माओवादियों की पहचान भी अभी नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस ने आशंका जताई है कि मारे गये लोगों में इलाके के कुछ प्रमुख माओवादी हो सकते हैं.
इधर इस घटना के बाद इलाके में पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन और तेज़ कर दिया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि कुछ मृत और घायल माओवादियों को उनके साथी उठा कर ले गये हैं.
एक दिन पहले भी राजनांदगांव में पुलिस ने पांच लाख रुपये की इनामी एक महिला माओवादी को मुठभेड़ में मार गिराया था.