मिस्र का विमान अगवा- 4 विदेशी, क्रू बंधक
काहिरा | समाचार डेस्क: मिस्र की विमान सेवा कंपनी इजिप्ट एयर का एक विमान मंगलवार को अगवा कर लिया गया. विमान को साइप्रस देश के लरनाका हवाईअड्डे पर उतारा गया है. अपहरणकर्ताओं के साथ वार्ता करके क्रू मेंबर तथा चार विदेशी नागरिकों को छोड़कर सभी यात्रियों को रिहा करवा लिया गया है.
Negotiations with the Hijacker result in the release of all the passengers, except the crew and four foreigners.
— EGYPTAIR (@EGYPTAIR) 29 मार्च 2016
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इजिप्ट एयर ने एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है. ट्वीट में लिखा गया, “हमारी विमान संख्या एमएस 181 को अगवा कर लिया गया है.”
Our flight MS181 is officially hijacked. we'll publish an official statement now. #Egyptair
— EGYPTAIR (@EGYPTAIR) 29 मार्च 2016
एयरलाइन और मिस्र की सरकार के अधिकारियों ने कहा कि यह घरेलू उड़ान मिस्र के अलेक्जेंड्रिआ शहर से काहिरा के रास्ते में थी. इसे एक सशस्त्र अपहरणकर्ता ने अपने नियंत्रण में ले रखा है.
इजिप्ट एयर के एक प्रवक्ता ने कहा अपहरणकर्ता ने पायलट से विमान को साइप्रस में उतारने के लिए कहा.
यह विमान एयरबस 320 है, जिसमें करीब 80 लोग सवार थे.