मिस्र: आतंकी हमला, 3 पर्यटक घायल
काहिरा | समाचार डेस्क: मिस्र में आतंकी हमलें में तीन लोग घायल हो गये हैं. मिस्र के हुरघादा के एक होटल में शुक्रवार देर तीन बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन विदेशी पर्यटक घायल हो गए.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीन में से दो हमलावरों को मार गिराया है.
मिस्र के पर्यटन मंत्री हिशाम झाझू के मुताबिक, इस हमले में स्वीडन के एक नागरिक सहित आस्ट्रिया के दो नागरिक घायल हो गए.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘अहराम ऑनलाइन’ की शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, हुरघादा के बेला विस्टा होटल में तीन बंदूकधारी घुसे. इस दौरान विदेशी नागरिक घायल हो गए.
हालांकि, घायल पर्यटकों की नागरिकता के बारे में विरोधाभास है.
‘अहराम ऑनलाइन’ ने मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालीद मेगाहद के हवाले से बताया कि हमले में स्वीडन के दो नागरिक घायल हो गए हैं और उनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि घायल पर्यटक डेनमार्क और जर्मनी के हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने तीन में से दो हमलावरों को मार गिराया है.