छत्तीसगढ़ में ठंड का असर कम, दोपहर में चुभने लगी धूप
रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से दिन और रात का तापमान बढ़ने लगा है. जिसकी वजह से ठंड का असर कम होने लगा है. दोपहर में तो धूप चुभने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री तक और वृद्धि होगी.
प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक से बदला है. अभी भी रात और सुबह के समय में ठंड का असर जरूर है, लेकिन दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है.
प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 34 डिग्री के आस-पास पहुंच गया है.
पिछले दो-तीन दिनों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर का अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ा है.
हालांकि वनांचल क्षेत्रों में अभी भी ठंड बरकरार है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर कम हो गया है.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ गया है.
बुधवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4.2 डिग्री ज्यादा है.
इसी तरह गुरुवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियम और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है.
दुर्ग में रात का तापमान 11.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. ये सामान्य से 2.6 डिग्री तक कम है. इस वजह से यहां हल्की ठंड का एहसास हो रहा है.
अंबिकापुर में रात का तापमान सबसे कम 6.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इस वजह से यहां अच्छी ठंड महसूस की जा रही है.
इसी तरह बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
जगदलपुर में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम 11.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है.
बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी में किसी तरह का सिस्टम नहीं बन रहा है.
इस वजह से आने वाले तीन-चार दिन मौसम में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है और तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी.
शुष्क हवा के प्रभाव से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहेगा.
दिन का पारा लगातार चढ़ेगा, जिससे गर्मी और तेज महसूस होगी.