ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

पूर्व मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश के घर ईडी का छापा

सुकमा | संवाददाताः छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस पार्टी के विधायक कवासी लखमा के रायपुर स्थित बंगला और उसके बेटे हरीश कवासी के सुकमा स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने शनिवार सुबह छापेमारी की है. पूर्व मंत्री के बेटे हरीश कवासी सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं.

ईडी की टीम ने सुकमा में हरीश कवासी के करीबी नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू और एक ठेकेदार के घर भी दबिश दी है.

इसी तरह कवासी के करीबी सुशील ओझा के रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित घर में भी ईडी की टीम पहुंची है.

बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान छापामारी वाली जगहों पर मौजूद हैं.

जानकारी के मुताबिक हरीश कवासी के 3 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है, जिसमें मंत्री कवासी लखमा के पैतृक निवास नागारास, हरीश कवासी के सुकमा स्थित सरकारी बंगला और राजधानी रायपुर में स्थित कवासी लखमा के निजी बंगले में ईडी की टीम ने दबिश दी.

गौरतलब है कि शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर एफआईआर दर्ज है.

मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने सुकमा में हरीश कवासी और राजू साहू के अलावा ठेकेदार रामशरण सिंह भदौरिया के मकान में भी छापेमारी की है.

दोनों ही कांग्रेसी नेताओं के साथ साथ ठेकेदार से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. साथ ही उनके मकानों से दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.

error: Content is protected !!