कुरान की शपथ लेने पर झेलनी पड़ी नस्लीय टिप्पणियां
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड के मंत्रिमंडल में संसदीय मंत्री और ब्रॉडबैंड मामलों के संसदीय मंत्री चुने गये एड हुसिक को कुरान पर हाथ ऱख कर शपथ लेने पर लोगों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के पहले मुस्लिम मंत्री हुसिक के खिलाफ कई लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर नस्लीय टिप्पणियां की है.
सोमवार को हुए आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह में हुसिक द्वारा बाइबल की जगह कुरान पर हाथ रख कर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने से नाराज़ लोगों ने उन्हें `घटिया’ और `गैर-ऑस्ट्रेलियाई’ बताते हुए खूब बुरा भला कहा है.
बोस्नियाई अप्रवासी माता-पिता की संतान हुसिक ने इस विवाद पर कहा, `मैं बाइबल पर हाथ रखकर शपथ नहीं ले सकता था क्योंकि मैं जो हूं, वह हूं. मैंने उसी समय ये बेबाक फैसला किया था’.
हुसिक ने लोगों की प्रतिक्रिया को लोकतंत्र का स्वाभाविक हिस्सा बताते हुए मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया है लेकिन उनके साथी सांसद रॉब मिशेल ने कहा है कि हुसिक के खिलाफ इस तरह निंदनीय व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि ये निष्पक्षता और गरिमा के खिलाफ हैं.