अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ: वित्त मंत्रालय
नई दिल्ली | संवाददाता: वित्त मंत्रालय के अनुसार अर्थव्यवस्था में उम्मीद के मुताबिक सुधार हुआ है. शुक्रवार को जारी जीडीपी के आकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि चालू वित्त वर्ष के पहले तिमाही में पिछले साल के 4.7 फीसदी के मुकाबले 5.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इस तरह से चालू वित्त वर्ष में देश के जीडीपी में 1 फीसदी की ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
वित्त मंत्रालय का कहना है कि सरकार द्वारा लिये गये फैसलों से साल के बाकी के बचे समय में और सुधार की उम्मीद है. गौर तलब है कि 2014-15 की पहली तिमाही में कृषि और उससे संबद्ध क्षेत्र में विकास दर 3.8 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में विकास दर 6.8 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 6.8 प्रतिशत रही. 2013-14 की पहली तिमाही में इन क्षेत्रों की विकास दर क्रमश: 4.0 प्रतिशत, -0.4 प्रतिशत औऱ 7.2 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
जीडीपी के आकड़े, मोदी सरकार के लिये खासे उत्साहजनक हैं तथा वित्त मंत्रालय का मानना है कि आने वाले समय में देश के अर्थव्यवस्था का विकास इसी तरह से होगा.