ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके

बीजापुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह झटके सुबह साढ़े सात बजे बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर सहित कई जगहों पर महसूस किए गए. कई इलाकों में लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.

बताया गया कि भूकंप का केन्द्र पड़ोसी राज्य तेलंगाना का मुलुगु जिला था, लेकिन इसके झटके महाराष्ट्र, हैदराबाद और छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए.

बताया गया कि मुलुगु जिले में भूकंप की तीव्रता 5.3 थी. वहीं हैदराबाद में सुबह 7.27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केन्द्र जमीन से लगभग 40 किलोमीटर की गहराई पर था.

हालांकि अभी तक इसके झटके से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

गौरतलब है कि इससे पहले जगदलपुर में 7 महीने पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

उस समय 12 मिनट के अंदर ही भूकंप के दो झटके लगे थे. उस समय भूकंप की तीव्रता 2.6 थी.

जगदलपुर शहर के आमागुड़ा, कुम्हारपारा, पथरागुड़ा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों आड़ावाल, सेमरा, करकापाल में भूकंप के झटके लगे थे.

error: Content is protected !!