पाकिस्तान में फिर भूकंप
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक बार फिर से भूंकप आया है. इस भूकंप में फिर से सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई जा रही है.
बीबीसी के अनुसार आवारान ज़िले के उपायुक्त अब्दुल रशीद बलोच ने पाकिस्तान टेलीविज़न को बताया है कि “इस इलाके में संचार का पूरा ढांचा पहले ही पूरी तरह से तबाह हो चुका है और हम नुकसान के बारे में सही सही जानकारी नहीं जुटा पा रहे हैं. हमें बस यह पता है कि इस इलाके में काफी नुकसान हुआ है.”
इसी हफ़्ते इसी इलाक़े में आए भूकंप में क़रीब 400 लोगों की मौत हो गई थी. अमरीकी भूगर्भ सर्वे का कहना है कि ताज़ा भूकंप कराची शहर से क़रीब ढाई सौ किलोमीटर उत्तर में आया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ भूकंप से बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों पर ज़्यादा असर पड़ा है.
भूकंप को अफ़ग़ानिस्तान से लगी पाकिस्तान सीमा पर मौजूद क्वेटा और कराची में भी महसूस किया गया.
इसी इलाक़े में 24 सितंबर को 7.7 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से 400 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग ज़ख़्मी हो गए थे.
अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार आए इस भूकंप में तीन लाख लोग प्रभावित हुए थे. मगर ख़राब सड़कों और चरमपंथी गतिविधियों की वजह से मदद और बचाव की कोशिशों पर काफ़ी बुरा असर पड़ा.