महाराष्ट्र में भूकंप के झटके
पालघर | डेस्कः महाराष्ट्र के पालघर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है.
तीव्रता कम होने के कारण अभी तक जन-माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है.
भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.
बताया गया कि शनिवार को पांच मिनट के अंतराल में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
पहला झटका सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगा.
लोग संभल भी नहीं पाए थे कि 6 बजकर 40 मिनट में दूसरा झटका लगा.
इससे लोगों में दहशत फैल गयी. अफरा-तफरी में लोग घरों से बाहर निकल आए थे.
इससे पहले 27 मई 2023 को भी महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप आई थी.
उस समय भूकंप की तीव्रता 3.3 से 3.5 के बीच मापी गई थी.
उसके एक माह बाद जुलाई 2023 में भी पालघर में भूकंप के झटके महसूस किए थे.
हाल ही में महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के चार जिलों परभणी, नांदेड, हिंगोली और जालना में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
वहीं विदर्भ के वाशिम समेत रिसोड़ तहसील के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके से जमीन हिली थी.
इसी तरह महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबड, घनसावंगी, परतूर तहसील के साथ-साथ परभणी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.