जापान में जलजला
नई दिल्ली | एजेंसी: नेपाल के बाद जलजले ने जापान की ओर रुख किया है. जापान में शनिवार को 7.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जापान के पूर्वी तट की ओर समुद्र के अंदर कहीं था. अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा, भूकंप का केंद्र राजधानी टोक्यो के 874 किलोमीटर दूर समुद्र के भीतर 677.6 किलोमीटर की गहराई में था. यहां से सबसे करीब शहर चीची-शिमा है जो लगभग 189 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप अपराह्न 4.53 मिनट पर आया. इसका केंद्र बोनिन द्वीप समूह के पास 660 किलोमीटर की गहराई में था.
बोनिन 30 से अधिक उप-उष्णकटिबंधीय और उष्णकटिबंधीय द्वीपों का एक द्वीपसमूह है, जो कि राजधानी टोक्यो के दक्षिणी इलाके से 1,000 किमोमीटर की दूरी पर स्थित है.