नेपाल के बाद अंडमान में भूकंप
कोलकाता | समाचार डेस्क: नेपाल के बाद केंद्र शासित अंडमान द्वीप में शुक्रवार को भूकंप के 5.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप मध्यम तीव्रता का था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई. भूकंप से अपराह्न 2.29 बजे समूचा अंडमान क्षेत्र हिल गया.”
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बयान में कहा कि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई है.
अधिकारियों ने कहा कि अभी फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है.
अंडमान द्वीप क्षेत्र में नेपाल में भीषण जलजले के एक सप्ताह बाद आया है. इस आपदा के कारण नेपाल में 6,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.