पूर्वोत्तर भारत में हल्के झटके
शिलोंग | समाचार डेस्क: पूर्वोत्तर राज्यों तथा बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तड़के हल्के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, इससे जान-माल की हानि की कोई खबर प्राप्त हुई है. केंद्रीय भूकंप केंद्र के भूकंपविज्ञानी ने कहा, “यह भूकंप तड़के 3.45 बजे आया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 दर्ज की गई. बांग्लादेश की सीमा से सटे असम के करीमगंज जिले को भूकंप का केंद्र बताया गया है.”
असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, पूर्वोत्तर से जुड़े कुछ क्षेत्रों के अलावा बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप के ये झटके 10 से 12 सेंकड तक महसूस किए गए.
देश के पूर्वोत्तर राज्यों में असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर हैं. भूकंपवैज्ञानिकों के मुताबिक, देश का पूर्वोत्तर हिस्सा दुनियाभर के सर्वाधिक भूकंप की आशंका वाले क्षेत्रों में छठे स्थान पर माना जाता है.