कृषि

बेहतर फसल से तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली | एजेंसी: केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने इस वर्ष बेहतर फसल की उम्मीद जताई है और कहा कि बेहतर उपज से अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी. एक निजी समाचार चैनल से पवार ने कहा, “इस साल मुझे बेहतर फसल की उम्मीद है. मुझे विश्वास है कि स्थिति में काफी सुधार आएगा और इसी से बेहतर हो रही अर्थव्यवस्था को और तेजी मिलेगी.”

26 जुलाई तक 747 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बीजाई हो चुकी थी, जबकि पिछले साल की समान अवधि तक 680 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की ही बीजाई हुई थी.

उन्होंने कहा, “इसलिए बीजाई का क्षेत्र बढ़ा है और ऐसा बेहतर मानसून के कारण हुआ है. किसानों में खुशी है, वे उत्साहित हैं.”

उन्होंने कहा, “पिछले साल मानसून बेहतर नहीं था. कुछ राज्यों में सूखा भी पड़ा था. कुछ क्षेत्रों में अधिक बारिश के कारण फसल बर्बाद हुई थी. लेकिन इस वर्ष लगभग पूरे देश में बारिश बेहतर रहने का अनुमान है.”

उन्होंने कहा कि सरकार घटती विकास दर से चिंतित है और इसे आठ फीसदी किया जाना जरूरी है.

उन्होंने कहा, “(पांच) फीसदी (विकास दर) अपने आप में बुरा नहीं है, लेकिन हमारी जरूरत कम से कम आठ फीसदी है.” उन्होंने यह भी कहा कि 8-9 फीसदी औसत विकास दर हासिल करना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की एक प्रमुख उपलब्धि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!