मरीना टावर: आग पर काबू
दुबई | समाचार डेस्क: दुबई के मरीना जिला स्थित ‘द मरीना टॉर्च’ में शनिवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है. यह इमारत 1,105 फुट ऊंची है और इसमें 79 मंजिले हैं. इसमें रहने वाले लोगों के अनुसार, आग 50वीं मंजिल पर लगी.
‘गल्फ न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अग्निशमन दल के कर्मचारी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इमारत के दोनों ओर से आग की लपटें देखी गई, जिसके बाद खिड़कियों में लगे शीशे टूटकर नीचे गिर गए. हवा के तेज झोंकों के कारण समस्या और बढ़ गई.
घटनास्थल के आसपास की सड़कों पर मलबा गिरने की आशंका के मद्देनजर इमारत के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया और यातायात के मार्ग बदल दिए गए.
मरीना जिले की इस ऊंची इमारत में लगी आग के बाद आसपास की अन्य इमारतों को भी खाली करा लिया गया, जहां हजारों की तादाद में लोग रहते हैं. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.