ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

सरगुजा में 400 भी नहीं, बीजापुर में 1700 मिमी बारिश

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में किसान और बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं दक्षिण के हिस्से में किसान बारिश बंद होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

असल में एक तरफ़ बस्तर संभाग में एक जून से ही पर्याप्त बारिश हो रही है. इसके उलट सरगुजा में जुलाई के दूसरे सप्ताह तक सूखे जैसे हालात थे.

राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून 2024 से 14 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1698.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 389.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है.

एक जून 2024 से अब तक राज्य में 762.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 709.2 मिमी, बलरामपुर में 1060.9 मिमी, जशपुर में 580.4 मिमी, कोरिया में 749.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 756.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी.

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 658.7 मिमी, बलौदाबाजार में 790.9 मिमी, गरियाबंद में 735.8 मिमी, महासमुंद में 545.3 मिमी, धमतरी में 706.8 मिमी, बिलासपुर में 695.6 मिमी, मुंगेली में 734.2 मिमी, रायगढ़ में 638.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 419.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 720.6 मिमी, सक्ती 611.8 कोरबा में 965.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 715.2 मिमी, दुर्ग में 486.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी.

कबीरधाम जिले में 599.8 मिमी, राजनांदगांव में 813.8 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 916.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 560.6 मिमी, बालोद में 836.5 मिमी, बेमेतरा में 434.5 मिमी, बस्तर में 839.8 मिमी, कोण्डागांव में 786.5 मिमी, कांकेर में 1005.9 मिमी, नारायणपुर में 914.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 999.2 मिमी और सुकमा जिले में 1075.6 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.

error: Content is protected !!