ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़

डॉक्टर पुनीत गुप्ता का निलंबन ख़त्म, ओएसडी बनाए गए

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में वित्तीय भ्रष्टाचार और भर्ती में गड़बड़ी के आरोप में पाँच साल पहले निलंबित डीकेएस अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ पुनीत गुप्ता को बहाल कर दिया गया है. उन्हें रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है.

उनके निलंबन की समाप्ति से पहले, उनके ख़िलाफ़ चल रही विभागीय जाँच के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी को पिछले महीने की 11 तारीख़ को बदल दिया गया.

इसके बाद बदले गये प्रस्तुतकर्ता अधिकारी डॉक्टर अमित कुमार भारद्वाज की राय लेकर इस निलंबन को समाप्त कर दिया गया.

ग़ौरतलब है कि दाऊ कल्याण सिंह डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मशीनों की खरीदी में 50 करोड़ से अधिक की कथित धांधली और भर्ती में अनियमितता को लेकर डॉक्टर पुनीत गुप्ता के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. उन्हें 17 मई 2019 को निलंबित किया गया था और विभागीय जाँच भी शुरू की गई थी.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता को हालाँकि पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया और ना ही पाँच साल के भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में विभागीय जाँच ही पूरी हो सकी.

अब विभाग की राय के बाद उनका निलंबन समाप्त कर दिया गया है. इसके अलावा उन्हें मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति भी दे दी गई है.

error: Content is protected !!