डोनाल्ड ट्रंप का ‘सेक्सगेट कांड’
नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: पिछले कुछ दिनों में अमरीकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप उतने बदनाम हो गये हैं जितना इसी पार्टी के राष्ट्रपति निक्सन वाटरगेट कांड के समय हुये थे. एकबारगी तो निक्सन के वाटरगेट कांड तथा डोनाल्ड ट्रंप के सेक्सगेट में कोई तुलना नहीं लगती है परन्तु जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप के बारें में रोज-बरोज खुलासे हो रहें हैं उससे लगता है कि किसी दिन कोई धमाकेदार बात सामने आ जाये जिससे ट्रंप को भी निक्सन के समान इस्तीफा देना पड़े. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप अभी केवल अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मात्र हैं इसलिये उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है. उन्हें अपनी उम्मीदवारी वापस लेनी पड़ सकती है.
अब अमरीकी रियलिटी टीवी शो ‘द अप्रेंटिस’ की प्रतिभागी समर जरवोस ने उन पर आरोप लगाये हैं कि साल 2007 में उसके साथ भी ट्रंप ने बेहूदा हरकत किया था. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘2007 में एक सामाजिक कार्य के सिलसिले में मैं न्यूयार्क गई थी. मैं ट्रंप के कार्यालय में यह जानने के लिए संपर्क किया कि वह वहां दोपहर के भोजन के लिए उपलब्ध हैं या नहीं. मुझे बताया गया कि वह मेरे साथ दोपहर का भोजन नहीं कर सकते हैं, लेकिन वह अपने कार्यालय में मुझसे मिलना चाहेंगे. जब मैं वहां पहुंची तब उन्होंने मेरे होठों पर चुंबन किया. मैं हैरत में थी लेकिन मैंने सोचा शायद यह अभिवादन का एक तरीका हो. हम बैठे और हमने बातें कीं. वह हद से ज्यादा तारीफों के पुल बांध रहे थे.’’
अपनी वकील ग्लोरिया एलर्ड के साथ आईं समर ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने ट्रंप से नौकरी का अनुरोध किया जिस पर हामी भी भरी. समर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘उन्होंने कहा कि वह इस बात से बेहद प्रभावित हैं कि मैंने ‘द अप्रेंटिस’ में खुद को किस तरह से पेश किया. उन्होंने कहा कि वह मुझे उनके लिए काम करने की इजाजत देंगे. ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही लॉस एंजिलिस आएंगे और उनसे संपर्क करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगा जैसे मुझे मनचाही सफलता मिल गई. मुझे महसूस हुआ कि ट्रम्प के लिए काम करने की मेरा सपन संभवत: साकार हो सकता है. मैं अभी वहां से जाने ही वाली थी कि उन्होंने एक बार फिर मेरे होठों पर चुंबन लिया. उनके इस व्यवहार से मैं घबरा गई थी और शर्मिंदा महसूस कर रही थी. उनका यह व्यवहार ऐसा नहीं था जो मैं चाहती थी या जिसकी मैंने उम्मीद की थी.’’
समर जरवोस ने कहा, ‘‘ट्रंप ने मुझसे मेरा फोन नंबर मांगा. मैं वहां से जल्दबाजी में निकल गई और न्यूयॉर्क में रहने वाले अपने एक मित्र को फोन किया क्योंकि इस चुंबन से मैं बहुत परेशान थी. मेरे साथ जो कुछ भी हुआ था उसके बारे में मैंने अपने माता पिता को भी बताया.’’ लॉस एंजिलिस आने पर ट्रम्प ने बिना मेरी इच्छा जाने बेवर्ली हिल्स होटल में मिलने को कहा.
समर जरवोस ने आगे कहा, ‘‘मेरे वहां पहुंचने पर उनके सुरक्षा गार्ड ने होटल में मेरा स्वागत किया. ट्रंप का अभिवादन करने के लिए वह भी मेरे साथ ही आया. मैंने सोचा शायद हम होटल के किसी रेस्तरां में जायेंगे. बजाय इसके मुझे एक बंगले पर ले जाया गया.’’
समर ने आरोप लगाया कि बंगले पर ट्रंप ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसे गलत तरीके से पकड़ा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी दो महिलाओं ने ट्रंप पर इसी तरह के आरोप लगाये थे. उससे पहले उनके सेक्स टेप का खुलासा भी हुआ था. अब तो ऐसा लगने लगा है कि यदि डोनाल्ड ट्रंप भूले-भटके अमरीका के राष्ट्रपति बन जायेंगे तो वाइट हाउस से सभी महिला कर्मचारियों तथा अधिकारियों को हटा लेना पड़ेगा.