बाज़ार

सर्वकालिक न्यूनतम स्तर पर पहुँचा रुपया

मुंबई: डॉलर के मुकाबले लगातार कमज़ोर होता रुपया गुरुवार को अब तक के अपने न्यूनतम स्तर 60 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में हुई इस ताज़ा गिरावट के पीछे बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग में भारी बढ़ोत्तरी मुख्य रूप से जिम्मेदार है. इसके अलावा दूसरी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती ने भी रुपए का धारणा को प्रभावित किया है.

पिछले कुछ समय से लगातार गिर रहे रुपए में सबसे भारी गिरावट 11 जून को देखी गई थी जब ये 58.98 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर पहुँच गया था. इसके बाद से रुपए में थोड़ा सुधार आया था. बुधवार को बाज़ार बंद होने से पहले ये मंगलवार के स्तर से 7 पैसे सुधर कर 58.70 पर बंद हुआ था.

लेकिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही रुपए में 130 पैसे की भारी गिरावट आयी और ये अपने सर्वकालिक न्यूनतम स्तर 60 रुपए प्रति डॉलर पर पहुँच गया.

error: Content is protected !!