बिहार में चिकित्सक दंपति का अपहरण
पटना | एजेंसी: बिहार के गया में चिकित्सक दंपत्ति का अपहरण कर लिया गया है. अपहरण के दो दिन बीत जाने के बाद भी उनको खोजा न जा सका है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रविवार को चेतावनी दी कि यदि कथित रूप से अपहृत चिकित्सक और उनकी पत्नी का जल्द पता नहीं लगाया गया, तो बिहार में चिकित्सा सेवाएं ठप कर दी जाएंगी. आईएमए की राज्य इकाई के अध्यक्ष सहजानंद सिंह ने कहा, “हमने सरकार को चेतावनी दी है कि सोमवार तक अपहृत चिकित्सक और उनकी पत्नी का पता लगाया जाए.”
उन्होंने कहा कि आईएमए की टीम अपहृत चिकित्सक पंकज गुप्ता के परिजनों से मिलने गया जा रही है, जहां अपहरण की वारदात हुई है.
पुलिस ने बताया कि गुप्ता और उनकी पत्नी शुभा का गया जिले में ग्रैंड ट्रंक रोड पर बाराचट्टी के पास से शुक्रवार शाम अपहरण कर लिया गया था.
चिकित्सक और उनकी पत्नी पड़ोसी राज्य झारखंड के गिरीडीह जिले में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वापस गया लौट रहे थे.
गुप्ता अपनी नई कार ऑडी खुद चला रहे थे, जबकि पत्नी उनके बगल वाली सीट पर बैठी थीं.
गया के पुलिस अधीक्षक पी. करण ने कहा, “यह फिरौती के लिए किए गए अपहरण का मामला लगता है.”
गुप्ता गया के जाने माने चिकित्सक हैं और शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी खानदान से ताल्लुक रखते हैं.