शव दफनाने को लेकर विवाद, दो पक्ष भिड़े
जगदलपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महिला के शव दफनाने को लेकर ईसाई और आदिवासी समाज में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में सरपंच सहित गांव के कई लोग घायल हो गए हैं. गांव में बिगड़ते हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया गया कि परपा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेबोदल की एक महिला ने धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म को अपनाया था.
आज महिला की मौत होने पर उसके शव को गांव में ही दफ़न किया जा रहा था. जिसका गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया.
गांव के लोगों का आरोप है कि महिला ने ईसाई धर्म को अपना लिया था, इसलिए शव को ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया जाए.
इसका ईसाई समुदाय के लोगों ने विरोध करते हुए शव वहीं दफनाने की बात कही. उनका कहना था कि आसपास कई किलोमीटर तक कोई ईसाई कब्रिस्तान नहीं है. ऐसे में महिला को उसकी ज़मीन पर दफन करने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते-देखते मामला गाली-गलौच के बाद मारपीट में बदल गया.
बताया गया कि इसकी जानकारी लगते ही सरपंच अपने कुछ साथियों के साथ बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडों से सरपंच के साथ भी मारपीट की.
इस बीच पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस के साथ भी झड़प हुई. दोनों पक्षों के इस विवाद में 8-10 ग्रामीण घायल हो गए हैं.
घायलों को इलाज के लिए नानगूर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया है.