ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

गणेश पंडाल में विवाद, तीन भाईयों की हत्या

दुर्ग| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार देर रात गणेश पंडाल में डीजे में डांस को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई.

दोनों ओर से लाठी-डंडे, लात-घूंसे और चाकू से हमला किया गया. इस विवाद में तीन भाईयों की जान चली गई.

वहीं चाकूबाजी से कई लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है.

पुलिस के अनुसार नंदनी थाना क्षेत्र के नंदनी-खुंदनी गांव में गणेश लाने के दौरान 6 सितंबर को दो गुटों में विवाद हुआ था.

एक गुट पुराना शीतला पारा और दूसरा यादव मोहल्ला का है.

पुराना शीतला गणेश उत्सव समिति के युवक भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापना करने के लिए डीजे बजाते हुए ला रहे थे.

डीजे की धुन पर समिति के युवक डांस कर रहे थे. उसी समय यादव मोहल्ले के करण, वासू और राजेश अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचे और डांस करने लगे.

दूसरे मोहल्ले के युवकों को अपने डीजे में डांस करता देख शीतला पारा के युवकों ने मना किया.

इसी बात को लेकर दोनों गुटों में जमकर विवाद हो गया. उस समय किसी तरह मामला को शांत करा युवकों को अपने-अपने घर भेजा गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

दूसरे दिन शनिवार को सुबह दोनों मोहल्ले के निवासी युवकों को बुलाकर आपस में सुलह करवाया.

देर शाम को दोनों मोहल्ले के युवक फिर टकरा गए और दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई.

युवकों ने राजेश यादव, करण यादव और वासू यादव की जमकर पिटाई कर दी.

इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंची तो बाकी युवक भाग गए. राजेश, करण, वासू और आकाश लहू-लुहान हालत में गंभीर हालत में पड़े हुए थे.

पुलिस ने सभी को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने राजेश, करण और वासू को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात नंदिनी थाने का घेराव कर दिया.

14 लोग गिरफ्तार

एसपी जितेन्द्र शुक्ला का कहना है कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है.

आकाश को अधिक चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजेश यादव और करण यादव सगे भाई थे. वासू यादव उनका चचेरा भाई था.

अभी गांव में तनाव का माहौल है. इसीलिए घटनास्थल और दोनों मोहल्ले में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

error: Content is protected !!