दिलीप सिंह जूदेव एम्स में भर्ती
नई दिल्ली | संवाददाता: छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता और सांसद दिलीप सिंह जूदेव की हालत गंभीर बनी हुई है. बुधवार को उन्हें जशपुर से बीमारी की हालत में दिल्ली लाया गया था, जहां उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है. एम्स के आईसीयू में रखे गये दिलीप सिंह जूदेव को लेकर चिकित्सकों ने कहा है कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
8 मार्च 1942 को जन्मे बिलासपुर के सांसद दिलीप सिंह जूदेव की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है. अक्टूबर माह में भी चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी थी. लेकिन पिछले साल दिसंबर में बड़े बेटे शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव के निधन के बाद से वे अत्यंत शोकग्रस्त थे और उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. बुधवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और उन्हें आनन-फानन में दिल्ली लाना पड़ा.
धर्मांतरण के खिलाफ ऑपरेशन घर वापसी के लिये देश भर में चर्चित दिलीप सिंह जूदेव पिछली बार कथित रुप से एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान “पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा से कम नहीं” कह कर रिश्वत लेते हुये कैमरे में कैद हुये थे.