ताज़ा खबरदेश विदेश

भाजपा अध्यक्ष ने कहा-कोरोना खत्म हो गया लेकिन…

नई दिल्ली | डेस्क : क्या बंगाल में कोरोना खत्म हो गया है? कम से कम पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के मुखिया तो यही मानते हैं.

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुये कहा है कि कोरोना खत्म हो गया है! उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने लॉकडाउन इसलिये लगाया है ताकि भाजपा पश्चिम बंगाल में बैठक और रैली आयोजित नहीं कर सके.

दिलीप घोष के इस बयान के बाद विवाद शुरु हो गया है.

श्री घोष ने एक रैली के दौरान कहा था कि “कोरोना खत्म हो गया! दीदीमोनी (ममता बनर्जी) लॉकडाउन लगा रही हैं ताकि बीजेपी राज्य में रैली और बैठकें आयोजित नहीं कर सके. हमें कोई रोक नहीं सकता है.”


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लॉकडाउन की आलोचना कर चुके हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि ‘बंगाल में हिंदू विरोधी मानसिकता से काम किया जा रहा है.’

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘ममता की तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के बारे में जनता को बताया जाना चाहिए. पांच अगस्त को जब राम मंदिर का काम शुरू हुआ तो ममताजी ने लॉकडाउन लगा दिया.’

error: Content is protected !!