भाजपा दोहरे मापदंड वाली पार्टी: दिग्विजय
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में वह दोहरा मापदंड अपनाती है.
बुधवार को दिग्विजय ने ट्वीट किया, “महिलाओं के खिलाफ अपराध पर भाजपा का दोहरा रवैया. अन्य को मृत्युदंड लेकिन ढोंगी साधु को माफी.” हालांकि दिग्विजय सिंह ने आसाराम बापू का नाम नही लिया है लेकिन यह स्पष्ट है कि ताना आसाराम के मुद्दे पर भाजपा के रवैये को लेकर ही किया गया है.
ज्ञात्वय रहे कि आसाराम बापू पर एक नाबालिक लड़की से रेप करने का आरोप है. मंगलवार को भाजपा शासित मध्यप्रदेश के इंदौर में आसाराम बापू ने राजस्थान पुलिस को घंटो छकाया था.ऐसा आरोप है कि उस समय मध्यप्रदेश भाजपा के कई नेताओं ने आसाराम के समर्थन में नारे लगाये थे.
गौरतलब है कि इससे पहले यौन उत्पीड़न के आरोप पर भाजपा नेत्री उमा भारती ने कहा था कि यह आसाराम को बदनाम करने की साजिश है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रभात झा जैसे कई भाजपाई नेता इसे आसाराम बापू के खिलाफ राजनीतिक साजिश बता चुके हैं.