बाज़ारराष्ट्र

डीज़ल 50 पैसे महंगा हुआ

नई दिल्ली | एजेंसी: सरकारी तेल विपणन कंपनी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने घोषणा की है कि शनिवार आधी रात से डीजल की कीमत, करों को छोड़कर 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ जाएगी.

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी ने एक बयान में कहा, “आईओसी ने 30 नवंबर की मध्य रात्रि से डीजल की कीमतों में राज्य के करों को छोड़कर 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है.”

पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के अनुसार तय होती हैं. जबकि डीजल पर सब्सिडी मिलती है और उनकी कीमतों में प्रति माह छोटी वृद्धि करने की ही अनुमति है.

आईओसी ने बयान में कहा है, “मौजूदा वृद्धि के बावजूद प्रति लीटर डीजल पर 9.99 रुपये का नुकसान है.”

error: Content is protected !!