ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

भिलाई के रिसाली में फैला डायरिया, महिला की मौत

भिलाई|संवाददाताः दुर्ग जिले के भिलाई के रिसाली नगर निगम क्षेत्र में डायरिया पीड़ित एक महिला की मौत हो गई. वहीं चार लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. नगर निगम की टीम क्षेत्र से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.

भिलाई के रिसाली नगर निगम में डायरिया ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. निगम क्षेत्र के पुरैना बस्ती वार्ड 39 अंतर्गत कई एरिया से डायरिया के मरीज मिल रहे हैं.

पिछले तीन-चार दिनों से यहां के कई लोगों ने उल्टी-दस्त की शिकायत की है. इनमें से कुछ लोग अपने घर पर ही उपचार करा रहे हैं. वहीं चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

इसी तरह वार्ड की लक्ष्मी चंद्राकर को उल्टी दस्त की शिकायत के चलते रविवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.

घर-घर कराया जा रहा है सर्वे

वार्ड 39 में डायरिया के मरीज मिलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. स्वास्थ्य अधिकारी इलाके में मितानिनों के साथ मिलकर घर-घर सर्वे कर रही है. जिन लोगों में डायरिया के लक्षण दिख रहे हैं उन्हें दवाईयां दी जा रही है.

डायरिया से अधिक प्रभावित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. ओआरएस पाउडर का वितरण भी किया जा रहा है. साथ ही लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है

वार्ड में तैनात एक मितानिन ने बताया कि देर रात उल्टी-दस्त की शिकायत मिलने पर एक महिला मरीज के घर पहुंची थी. स्थिति ज्यादा खराब होने पर 108 को फोन किया लेकिन एंबुलेंस मरीज को लेने नहीं पहुंची. इसके बाद मरीज को प्राइवेट गाड़ी बुक कर बाहाबहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया. वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.

नलों से आ रहा गंदा पानी

वार्ड के लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के नल से लगातार गंदा पानी आ रहा है.

पानी में तालाब के पानी की तरह बदबू आती है.

इस शिकायत के बाद निगम की टीम भी सतर्क हो गया है. क्षेत्र में साफ सफाई कर रही है.

साथ ही बोरवेल के पानी सप्लाई को बंद कर दिया है और नालियों के पास लगे पाइपलाइन की जांच की जा रही है.

कुछ जगहों पर नालियों के बीच बिछाए गए पाइपलाइन से पानी के सैंपल ले रही है और उसे जांच के लिए भेज रही है.

error: Content is protected !!