बस्तर

नारायणपुर में डायरिया से 20 मौतें

जगदलपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के दो गांवों में बीते सप्ताह के दौरान डायरिया (दस्त) से कम से कम 20 जनजातीय लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग बीमार हो गए. बरसात की शुरुआत में ही डायरिया फैलने को गंभीर माना जाता है. इसके लिये पीने के पानी की स्वच्छता पर शासन को ध्यान देना चाहिये.

प्रधान सचिव, स्वास्थ्य एम.के. राउत ने बुधवार को बताया कि मामले में जिला कलेक्टर से एक रिपोर्ट मांगी गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिले की डुंगा व हांद्वारा पंचायतों में डायरिया की बीमारी फैली हुई है.

डुंगा पंचायत के पड़ोसी पोटादिपारा में डायरिया से 14 मौतें हुई हैं. हांद्वारा के पड़ोस में बेदमापारा में इस बीमारी से छह मौतों की खबर है.

बस्तर क्षेत्र मुख्यालय जगदलपुर में तैनात सिविल सर्जन एम.के. सूर्यवंशी ने बताया कि डायरिया फैलने की सूचना मिलने के बाद चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का एक दल प्रभावित गांवों में भेजा गया है.

error: Content is protected !!