PAK से संवाद प्रक्रिया निलंबित नहीं: भारत
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ संवाद प्रक्रिया निलंबित नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने संवाददाताओं को बताया कि पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी संयुक्त जांच दल का यहां का दौरान बहुत रचनात्मक रहा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेआईटी का पठानकोट दौरा बहुत ही रचनात्मक और सहयोगात्मक वातावरण में हुआ है.
उन्होंने कहा, “हम आतंकवाद के सभी रूपों को परास्त करने में सहयोग का स्वागत करते हैं.”
स्वरूप ने यह भी कहा कि इस्लामाबाद के साथ संवाद प्रक्रिया निलंबित नहीं है.