खेल

मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न के लिए निकला जुलूस

दिल्ली | एजेंसी: हॉकी प्रशंसकों ने विश्व के महानतम हॉकी खिलाड़ी तथा ‘हॉकी का जादूगर’ के नाम से लोकप्रिय ध्यानचंद को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की मांग करते हुए बुधवार को जुलूस निकाला.

ध्यानचंद के लिए निकाली गई यह रैली बुधवार को अपराह्न 2.0 बजे से बाराखंबा रोड से टॉलस्टॉय मार्ग की तरफ शुरू हुई. टॉलस्टॉय मार्ग से होते हुए जुलूस राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख धरना स्थल जंतर-मंतर पहुंची जहां प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा.

हॉकी सिटिजन ग्रुप के बैनर तले निकाली गई इस रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिए जाने की मांग वाला पत्र प्रधानमंत्री को सौंपा.

error: Content is protected !!