धनवंतरि पुरस्कार डॉ सरीन को
नई दिल्ली | एजेंसी: मशहूर चिकित्सक एस.के. सरीन को चिकित्सा सेवा में बेहतरीन काम करने के लिए वर्ष 2013 के धनवंतरि पुरस्कार के लिए चुना गया है. सरीन दुनिया के जानेमाने गैस्ट्रोलॉजिस्ट हैं और भारत में इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के विकास में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया है.
वर्तमान में वे यहां लीवर एवं पित्ताशय विज्ञान संस्थान के निदेशक हैं. वे भारतीय चिकित्सा परिषद के अधिशासी बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बताया गया है कि 27 अक्टूबर को एक समारोह में सरीन को सम्मान दिया जाएगा. इस पुरस्कार से मशहूर हृदय प्रत्यारोपण सर्जन क्रिश्चियन बर्नार्ड सम्मानित किए जा चुके हैं.